शादी का नाम आते ही हर कोई केयरिंग, शांत, ईमानदार व प्यार करने वाले साथी की कामना करता है। वहीं पहले जमाने में तो पेरेंट्स की मर्जी से शादी होती थी, जिसे अरेंज मैरिज कहते हैं। मगर आज का दौर बहुत बदल गया है। ऐसे में आजकल के लड़का-लड़की एक-दूसरे को समझकर व जानकर शादी का फैसला लेना सही समझते हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी लव मैरिज करने का क्रेज चल रहा है। वहीं लड़का हो या लड़की हर कोई इस बात के लिए उत्सुक रहता है कि उनकी शादी लव होगी या अरेंज। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, हाथ में बनी लकीरे हमारे भविष्य की तरह ये संकेत भी देती है कि किसी व्यक्ति की शादी लव होगी या अरेंज। <br /><br />#LoveMarriage #Arrangemarriange
